Tuesday, March 29, 2016

Swami Agnivesh on Godhra Kand 27th March 2016


Around two lakh Muslims gathered at a Jamiat Ulema-I-Hind conference in Godhra where prominent community leaders and social activist Swami Agnivesh Spoke about the growing “insecurity” in the country and also rejected the “need for a certificate” of nationalism amid raging political debate over the issue of “Bharat mata ki jai”.
 

For full speech click on.

To Read Full Artical Click Here

They (BJP and RSS) want to give us a certificate based on whether we say Bharat mata ki jai or not. Why should we chant Bharat mata ki jai? What is the jai that you are saying? (Vijay) Mallya ki jai? A liquor trader who has duped the country of thousands of crores and decamped. What were Finance Minister Arun Jaitley and Prime Minister Narendra Modi thinking when they knew that the Kingfisher trader has Rs 9,000 crore bank loan? Why hasn’t he been charged with sedition and called anti-national? You book a JNU student leader Kanhaiya for sedition. What is happening in this country.

Sunday, March 27, 2016

देश में हिंसा और असहनशीलता एक बड़ी चुनौती

देश में धार्मिक कट्टरता और असहनशीलता की प्रवृत्ति अचानक ही पैदा नहीं हुयी अपितु इस की जड़ें हमारे पिछले राजनीतिक इतिहास में हैं। इस देश पर लम्बे समय तक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी ने वोट बैंक की राजनीति को आगे बढ़ाते हुए विवादास्पद बाबरी मस्जिद के ताले खुलवा दिए थे और इसके निकट ही मंदिर की नींव का पत्थर भी रखवा दिया था। 

कांग्रेस की इस तरह की साम्प्रदायिक और वोट बैंक की राजनीति का ही दुष्परिणाम है कि आज भाजपा और उससे संबंधित अन्य संगठन भी साम्प्रदायिकता के आधार पर वोट बैंक की राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं जिससे देश में असहनशीलता और भहसक प्रवृत्ति बढ़ रही है। 





प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चाहिए कि जो भी साम्प्रदायिकता की बात कहते हुए देश छोडऩे की बात करते हैं, उन्हें पार्टी से निकाला जाए।

अब देशभक्ति का सर्टिफिकेट आर0 एस0 एस0 बांट रही है

1925 में आरएसएस का गठन हुआ था और 1947 तक किस आरएसएस के वर्कर ने देश के लिए शहादत दी है। उन्होंने कहा अब देशभक्ति का सर्टिफिकेट आरएसएस बांट रही है, जबकि अतीत गवाह कि आरएसएस के कई लोगों ने आजादी से पहले देशभक्ति नहीं गद्दारी की थी। वह दो शिक्षा संस्थानोें में मुख्य वक्ता के तौर पर जालंधर आए हुए थे और बाद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।


 देश को संघ ने पूरी तरह से बांटकर रख दिया है। धार्मिक कट्टरवाद फैलाया जा रहा है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जेएनयू पर संघ कब्जा करना चाहता है। राम मंदिर के नाम पर आरएसएस व भाजपा दोनों लोगों को गुमराह कर रही है।

 संघ की सोच व कार्यशैली ने आर्य समाज को खोखला कर दिया है। संघ को ऐसा लगता है कि जो जाति देश में पैदा हुई, वह देश भक्त है और जो जाति विदेशों से आई उनकी देशभक्ति संदिग्ध है। उन्होंने कहा जिस रास्ते पर चलकर कांग्रेस धर्म व जातपात की राजनीति करती आई है, उसी रास्ते पर अब मोदी सरकार व आरएसएस चल रही है।
News Artical In शनिवार, 26 मार्च 2016 जालंधर
To Read Full Artical Click Here

 

बी0 डी0 आर्य गर्ल्स कॉलेज में वासुदेव कुटुम्बकम विषय पर सेमीनार

डाउट नहीं करोगे तो भेड़चाल वाली भेड़ बनकर रह जाओगे

अंधविश्वास मत करो। सवाल करो। 3 डी यानी डाउट, डिबेट और डाइसैट को अपने जीवन में अपनाओ। अगर आप डाउट नहीं करते तो आप भेड़़ है। क्योंकि भेड ही दूसरी भेड़ों की पीछे चलती है। क्योंकि उसके पास अपना दिमाग नहीं है। किसी को भी अपना गुरु धारण मत करो स्वयं अपने गुरु बनो। कहा, आज मनुष्य के अंदर जितनी भी बीमारियां है इनका कारण अहंकार है।
कहा हम भगवान को रोज रिश्वत देते है कि हमारा यह काम करवा दो हम यह चढ़ावा देंगे। डाकू भी मंदिर जाते है और भगवान को कहते है कि वह भी लूटे गए धन का 10 प्रतिशत हिस्सा मंदिर को देंगे। कहा, हम सबने ईश्वर को विकृत बना रखा है । ईश्वर तो सब को एक समान पैदा करता है। जब हम पैदा होते हो तो सब इंसान होते है कोई जाति नहीं होती किसी धर्म का ठप्पा नहीं लगा होता सब एक समान होते है हम उसे कहते है ‘तुम हिंदू हो ऐसे पूजा करो, ऐसे नमाज पढ़ो। सारे मनुष्य मिलकर उस छोटे बच्चे या इंसान को हिंदू, सिख, मुसलमान बनाते है।
 

  
आर्य समाज में किसी भी काम की शुरुआत मंत्रोंं से करते है जबकि हम उन मंत्रो का अर्थ नहीं जानते या सही अर्थ नहीं समझ पाते यह सबसे बड़ी विडंबना यह है कि हम उन मंत्रों के अर्थ पूछते भी नहीं।
 
News Artical In Dainik Bhasker 27th March 2016 Jalandhar
To Read The Artical Clik Here
  
 
 

Friday, March 11, 2016

Press Statement on Modi Govt’s refusal of Visa to US Commission on Religious Freedom

New Delhi
09th March,2016

I fully support Modi Government’s refusal of Visa to US Commission on International Religious freedom ( USCIRF). This was in line with the earlier UPA government’s policy all these past years.
Disappointment of the Obama Government is understandable but totally unreasonable. Did they ever take stock of Religious Freedom in their allied countries such as Saudi Arabia and Pakistan? Why does US need to play the role of ‘big brother’?
As citizens of India, we have our unfettered constitutional rights to fight against all forms of unfreedom including religious bigotry and fundamentalism. I have even supported the J.N.U. S.U. demand to scrap colonial IPC section 124 A on sedition which was grossly abused by the British then and by our governments now. We have a proud long ‘Sanatan’ tradition of Shashtrarth – fierce polemical religious debates. Today masses enjoy and empower themselves through such debates on television and on social media. Violent intolerance is largely condemned across the board.
Just as Muslims or other progressive forces in India do not need RSS certificates of Nationalism, India as a whole does not need US certification of Religious Freedom. Instead the US commission should focus internally on ensuring more equality and freedom for  American blacks, hispanics and minors in prisons etc.
As a footnote, I want to record that couple of years ago, the same US Commission had invited me to depose in US but I had flatly declined.