अग्निवेश ने बढ़ाया जोश
यात्रा को समर्थन देने बुधवार को आगरा पहुंचे बंधुआ मुक्ति मोर्चा के संयोजक स्वामी अग्निवेश ने पदयात्रा में शामिल होकर सत्याग्रहियों का जोश बढ़ाया। इस दौरान सरकारों को नसीहतें भी दीं। पदयात्रा में शामिल म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए स्वामी अग्निवेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह देश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जो किसी सत्याग्रह आदोलन में शामिल हुए हैं। इसके बाद वंचितों के हितों में की गई घोषणाएं अन्य राज्य सरकारों के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर चुकी हैं। स्वामी अग्निवेश का कहना था कि हर सरकार के कई चेहरे होते हैं, लेकिन गरीब दिल ही दिल में अपने दोस्त और दुश्मनों को पहचानते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में पदयात्रियों के कदमों की आहट भी सुनाई देगी। जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर वह बोले कि विकास योजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण के खिलाफ वह नहीं हैं। सरकार जमीन तो ले, लेकिन स्वामित्व न बदले। पचास-साठ साल की लीज पर ले।
No comments:
Post a Comment